उज्जैन। भगवान महाकालेश्वर की नगरी एवं योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन से प्रकाशित मासिक पत्रिका कुश बाण के वार्षिक कैलेण्डर (२०२२) का विमोचन सम्पन्न हुआ। इस दौरान देश में तेजी से बढ़ रहे ओमेकॉन (कोरोना) से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने एवं मास्क पहनने का संदेश भी दिया।
स्थानीय क्षीरसागर स्थित मजदूर सभा भवन में वरिष्ठ समाजसेवी एवं कुशवाह समाज ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री मोतीलाल कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में ६ जनवरी को ‘कुश बाण’ के मल्टीकलर वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन किया गया। साथ ही ओमेकॉन (कोरोना) से बचाव के लिए मास्क लगाने एवं १५ से १८ वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगवाने का आव्हान भी किया गया। इस अवसर पर कुशवाह समाज विकास समिति के अध्यक्ष रमेश कुशवाह, प्रांतीय कुशवाह समाज म.प्र. के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुशवाह (ठेकेदार), कुशवाह समाज ट्रस्ट के सचिव कृष्णकुमार कुशवाह, अंचितदास कुशवाह (एडव्होकेट), महेश कुशवाह, मोतीलाल कुशवाह (नगरकोट), लालचन्द कुशवाह, मनोहर कुशवाह, जीतेन्द्र कुशवाह, दिनेश गेहलोत, मोहित कुशवाह, देवेन्द्र गेहलोत (पत्रकार), वरिष्ठ पत्रकार रमेशचन्द्र शर्मा, कॉ. राम त्यागी, कमल राय, राधेश्याम आदि उपस्थित थे। संचालन कृष्णकुमार कुशवाह ने किया आभार बालकिशन कुशवाह ने व्यक्त किया।