मृत्युभोज त्याग कर शिक्षा और संस्कार पर दिया जोर


१२ गाँव कुशवाह समाज की बैठक सम्पन्न

छीपाबड़ौद (बारां)। राधा कृष्ण मंदिर कुशवाहा समाज, हरनावदा शाहजी जिला बाराँ पर अमरचन्द कुशवाहा की अध्यक्षता में वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें समाज सुधार पर विचार मंथन किया गया, समाज वक्ताओं द्वारा समाज विकास के लिए मृत्युभोजन नहीं करने, शिक्षा और संस्कार को बढ़ावा देने, बालिका शिक्षा, नारी शक्तिकरण आदि पर बल दिया गया। अध्यक्ष अमरचन्द कुशवाहा ने बताया कि नशाखोरी के कारण दुघटनाएँ और अपराधों में वृद्वि हो रही है, यह नशे की आदत समाज विकास में सबसे बड़ी बाधा है, इससे समाज को बचाना है।

इस अवसर पर सचिव बैजनाथ कुशवाह, सहसचिव दीन दयाल कुशवाह, प्रधान रामकिशन कुशवाह, कोषाध्यक्ष पूâलचन्द कुशवाह, वक्ता हीरालाल कुशवाहा, मोहनलाल कुशवाह, श्यामलाल कुशवाह तथा सदस्य रामगोपाल कुशवाह, श्यामलाल कुशवाह, रतनलाल कुशवाह, प्रभुलाल कुशवाह, दुलीचंद कुशवाह, पानाचंंद कुशवाह साथ ही ग्राम ल्हास, शोरती, सारथल, मोतीपुरा, ल्हासी, बमहोरा, हरनावदा, मोड़क, मालीपुरा, बीनागंज समेज दर्जनभर गाँवों से काâी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।