हजारीबाग! रविवार की रात हजारीबाग परिसदन में झाखंड कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधी मंडल झारखंड के श्रम एवं नियोजन मंत्री सह जिला प्रभारी सत्यानंद भोक्ता से मिलकर पिछड़ो का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढाकर 36 प्रतिशत करने, विस्थापन आयोग का जल्द से जल्द गठन करवाने, जातिगत जंगणा कराने पर पहल करने, सरकार के गठन पूर्व नियोजन के वादे को जल्द पुरा करने और अत्याधिक बारिश से बर्बाद फसल का मुवावजा अतिशिध्र कराने आदी महत्वपुर्ण बिन्दुओं से अवगत कराया। वही मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने प्रतिनिधीयों को अश्वस्थ किया की वे जल्द से जल्द सुबे के मुख्यमंत्री से मिलकर आपकी मांगो से अवगत करायेंगें। प्रनिनिधी मंडल में महासभा के
महासचिव सत्यदेव प्र वर्मा, संगठन सचिव बटेश्वर प्र मेहता, प्रशिक्षण प्रमुख संजय शान, डाक्टर आर सी मेहता, चतरा जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार, रामगढ जिला अध्यक्ष अमर लाल महतो, राजुलाल वर्मा, हजारीबाग जिला अध्यक्ष मुकुटधारी महतो, डेग नरायण मेहता, जय नरायण मेहता, विभुती शरण वर्मा, प्रोफेसर नवल मेहता, उमेश मेहता, बंसत नरायण मेहता, बिष्णु दयाल कुशवाहा, सुनिल कुमार मेहता, योगेन्द्र महतो, संजय मेहता, जितेश्वर प्र मेहता, लोकनाथ प्र मेहता आदी प्रतिनिधी मंडल के लोगों ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता को माला पहनाकर स्वागत किया।