सागर। श्री कुश देव कुशवाहा समाज जनजागृति समिति शाहगढ़ के तत्वाधान में श्री लवकुश जयंती समारोह का आयोजन सागर जिले की शाहगढ तहसील मे शोभा यात्रा का शुभारंभ देवस्थान खांजा बाबा मंदिर से होकर ,अखाड़े, भजन मंडलियों एवं लव-कुश की आकर्षक झांकियों सहित नगर भ्रमण उपरांत ,नगर भवन शाहगढ़ में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री तरवरसिंह लोधी, विशेष अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुधीर यादव जी एवं अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट अर्जुन पटेल शामिल हुए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगतसिंह कुशवाहा ने की । अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट अर्जुन पटेल ने स्वागत भाषण दिया एवं समाज हित मे अपने विचार व्यक्त किए । वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुधीर यादव जी ने समाज को नशे की लत छोडकर समाज के बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि बंडा विधायक तरवरसिह लोधी ने तेरहवीं जैसी कुप्रथा को समाज में बंद करने का आह्वान किया उन्होंने कुशवाहा समाज के पूर्व मैं निर्मित भवन से नगर परिषद का ताला हटाए जाने एवं अमरमऊ में कुशवाहा समाज के नवीन भवन निर्माण हेतु ₹५००००० की राशि प्रदान किए जाने की घोषणा की इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंह कुशवाहा ने सभी का अभिवादन किया एवं आयोजकों को बधाई दी । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा टीकमगढ़ जिले के अध्यक्ष हरप्रसाद कुशवाहा, युवा अध्यक्ष आनंद कुशवाहा, दयाराम कुशवाहा जिलाध्यक्ष छतरपुर रती राम कुशवाहा जिला अध्यक्ष ललितपुर, सोनू कुशवाहा पठा ललितपुर, प्रदीप कुशवाहा ललितपुर ,छक्कीलाल कुशवाहा टीकमगढ़, गयाप्रसाद कुशवाहा टीकमगढ़, सोबरन कुशवाहा टीकमगढ़, अच्छेलाल कुशवाहा टीकमगढ़, रंजोरसिह बुंदेला शाहगढ, गोकुल राय, अनिल पटेल रहली,एड कुंजबिहारी पटेल बंडा एवं समाज के माते लल्लूराम पटेल, बलराम पटेल, गोकुल पटेल अमरमऊ ,संतोष कुशवाहा (सरपंच),तातू पटेल हनुमान टौरा, खंजू पटेल, नत्थू पटेल हीरापुर ,कमलापत पटेल ,कल्लू पटेल तिगोड़ा ,मिहींलाल जमींदार पटेल, हीरालाल पटेल, मन्नूलाल पटेल लोहानी सेमरा, हरिराम पटेल ,झंदू पटेल, रामप्रसाद पटेल बंमनौरा, भोलेराम पटेल, राजू पटेल, मनोहर पटेल घुवारा ,कल्लू पटेल ,नन्नू पटेल डोगरपुर ,लुखन पटेल हलावनी, किशन पटेल, कलू पटेल, हरबल पटेल रामटोरिया , सहित सैकड़ों कुशवाहा बंधु कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन हरिराम सिंह कुशवाहा आचार्य ने किया एवं आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष वृंदावन कुशवाहा ने व्यक्त किया । कार्यक्रम में अखाड़ो एवं झांकियों को सम्मानित किया गया । प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।
शाहगढ मे मनाया गया लवकुश जयंती समारोह