कुशवाहा समाज ने हमेशा मेरा साथ दिया- परिवहन मंत्री गोविन्दसिंह





जैसीनगर में धूमधाम से मनाया गया लव कुश जन्म उत्सव

जैसीनगर/सागर। कुशवाहा समाज के आराध्य देव लव कुश  का जन्मोत्सव सुरखी विधानसभा के जैसीनगर ब्लॉक मे धूमधाम से मनाया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ  कुशवाहा समाज के द्वारा बड़े महादेव मंदिर मे भगवान लव-कुश के पूजन अर्चन करने के पश्चात किया गया, मंदिर से भव्य शोभायात्रा नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होते हुये कार्यक्रम स्थल ब्लॉक ग्राउंड पर पहुंची कार्यक्रम स्थल पर मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि 

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह जी राजपूत, विशेष अतिथि- मंत्री प्रतिनिधि श्री हीरासिंह राजपूत, प्रदेशमंत्री भाजपा- श्री प्रभुदयाल पटेल, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री  नोटरी अर्जुन पटेल एड.,मंत्री प्रतिनिधि श्री टिंकू राजा, शैलूराजा,आकाश राजपूत शामिल हुये। समारोह मे अखाड़े, भजन मंडलियों मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कलाकारों तथा समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा समाजसेवियों का सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने बड़े महादेव मंदिर प्रांगण जैसीनगर में लव कुश मंदिर निर्माण हेतु ३ लाख की राशि एवं हिमांचल टोरिया पर पार्वती मंदिर के निर्माण हेतु तीन लाख रू की राशि प्रदान करने की घोषणा की ।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट अर्जुन पटेल ने कुशवाहा समाज के सभी सामाजिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालन हेतु ब्लॉक स्तर पर कुशवाहा समाज समिति घोषित की। सामाजिक आयोजन लव कुश जन्म उत्सव में जिन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उन्हें समिति में स्थान दिया गया जिसमें प्रमुख रुप से अध्यक्ष- श्री शंकर पटेल हड़ा उपाध्यक्ष- श्री रूपलाल पटेल जैसीनगर श्री ज्ञानसीग पटेल बदबदी श्री लखन पटेल घूघर, श्री लोकमन पटेल जैसीनगर,  श्री संतोष पटेल बिलहरा श्री भगत सिंह पटेल बिजौरा,श्री शंकर पटेल हिन्नौद,

श्री भगवानदास पटेल बरोदा सागर, श्री प्रमोद पटेल ढकरई,श्री रनधीर पटेल बंजरिया, महामंत्री- श्री कामता प्रसाद पटेल मासाब जैसीनगर, कोषाध्यक्ष -श्री सुनील पटेल जैसीनगर , सह कोषाध्यक्ष- डॉ देवेंद्र पटेल हड़ा,मंत्री- श्री सुरेश पटेल  बिजौरा  श्री श्यामलाल पटेल तोड़ा तरफदार, श्री गोविंद पटेल बांसा, श्री रामचरण पटेल कुंदेला, श्री पप्पू पटेल का कंदेला, श्री राजू पटेल सेमरा गोपालमन, श्री जमुना पटेल बमोरी घाट, श्री हरीप्रकाश पटेल पड़रई नियुक्त किये गये। युवा कुशवाहा समाज समिति जैसीनगर,अध्यक्ष -शंभूदयाल पटेल पडरई, उपाध्यक्ष, भरत पटेल बिजौरा ,चंदन पटेल सेमरा गोपालमन,नारायण पटेल हिन्नौद  राजकुमार पटेल जैसीनगरसोनू पटेल बिलहरा ,,प्रेमनारायण पटेल मनक्याई महामंत्री, जगदीश पटेल अगरिया नारायण पटेल सेमरा गोपालमन,सोसल मीडिया प्रभारी- राजेश पटेल बरखुवा महंत कोषाध्यक्ष-भानु पटेल जैसीनगरमंत्री, करन पटेल ढकरई , शिवम पटेल बॉसा, सीताराम पटेल हड़ा राजेश पटेल कंदेला,राजेंद्र पटेल सत्ताढाना नियुक्त किए गए नवनियुक्त पदाधिकारियों को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी । समारोह में सागर से कुशवाहा समाज संगठन सागर के जिलाध्यक्ष - एड. के सी पटेल युवा जिलाध्यक्ष राजेश पटेल जिला महामंत्री- नरेंद्र पटेल श्रीमती उषा कुशवाहा,एड मथुरा प्रसाद पटेल, कनई पहलवान ,श्याम कुशवाहा पीपरा, राज किशोर पटेल सिहोरा ,चंदन पटेल झिला, हनुमत कुशवाहा चंद्रापुर, शिवराज सिंह कुशवाहा राहतगढ़ प्रदीप कुशवाहा एरन भगवान सिंह कुशवाहा ऐरन, भगोनी पटेल बिलहरा, रहली विधानसभा काछी पिपरिया लवकुश धाम के अध्यक्ष दिनेश पटेल पंडा सहित हजारो कुशवाहा बंधु शामिल हुये ।