प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद की बैठक सम्पन्न
ललितपुर। प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद अखण्ड भारत की एक बैठक कुश कुटी मंदिर नदीपार पर जिला अध्यक्ष धीरज कुशवाहा के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई जिसमें जिसमे समाज मे फैली कुप्रथाओं को त्यागने, गौ गंगा गीता की रक्षार्थ एवम समाजिक शोषण को रोकने की शपथ दिलाई गई। बैठक में बलराम कुशवाहा को जिला महामंत्री, एवम महेंद्र कुशवाहा को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौपंी गई, संघठन आपसे आशा करता है कि समाज धर्म के प्रति अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे, हर घर सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है ,इस अवसर पर शत्रुघ्न कुशवाहा, सतीश कुशवाहा, आजाद कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, अरविंद रोड़ा, भारी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे आभार व्यक्त अर्जुन कुशवाहा एडवोकेट ने किया।