गुना। परम श्रद्धेय श्री सुखलाल कुशवाह जी (पूर्व सांसद सतना) को १४ अगस्त उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कुशवाह क्षत्रिय महासभा जिला गुना ने उनका पुण्य स्मरण किया उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर म.प्र.कुशवाह क्षत्रिय महासभा जिला गुना के अध्यक्ष नन्दराम कुशवाह ठेकेदार, प्रदेश महामंत्री रणवीरसिंह कुशवाह शिक्षक, पूर्व महामंत्री नरेंद्र सिंह कुशवाह शिक्षक , श्रीराम जानकी कुशवाह विवाह सम्मेलन समिति के सचिव सुखलाल कुशवाह , दुर्जन सिंह कुशवाह उपाध्यक्ष, चम्पालाल कुशवाह वरिष्ठ समाजसेवी,गोलू कुशवाह, गोविंद कुशवाह आदि समाज बंधु उपस्थित थे।