बीना में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएंगी लव-कुश जयंती


Sita Navami 2020 : Story Of Sita And Luv Kush Uttar Ramayan, लव कुश की  शक्ति का रहस्य | Sita Navami 2020 लव कुश से इसलिए हारी राम की सेना,  लक्ष्मण, भरत
 बीना।  कुशवाहा समाज नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र बीना द्वारा २२ अगस्त २०२१ दिन रविवार को लव-कुश जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर १:०० बजे स्थानीय कटरा मंदिर के सामने लव-कुश मंदिर एवं धर्मशाला की भूमि पर पूजन अर्चन कार्यक्रम के उपरांत कटरा मंदिर की धर्मशाला में  भगवान लव-कुश की महाआरती एवं सभा और गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी नंदराम कुशवाह ने समस्त कुशवाहा बंधु माताएं बहने से सपरिवार कार्यक्रम में पधारकर हमारे पूर्वज इष्टदेव  लव-कुश भगवान का जन्मदिवस  हर्षोल्लास से मनाएं।