टीकमगढ़। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा दो दिवसीय टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर आए जहां कुशवाहा समाज द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया। कुशवाह समाज द्वारा मंत्री भारतसिंह कुशवाह को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी, टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना सहित कुशवाह समाज के युवा अध्यक्ष आनंद कुशवाहा वसमाज के खुशीलाल कुशवाहा, मनीराम कुशवाह, धीरेन्द्र कुशवाहा सहित कुशवाहा समाज के समाजबंधु उपस्थित थे। यह जानकारी युवा अध्यक्ष आनंद कुशवाहा ने दी।