कुशवाह समाज के कन्या कौशल शिविर में एसपी ने कहा
नागझिरी। हाईस्वूâल परिसर में विगत दिनों कन्या कौशल शिविर का आयोजन हुआ। कुशवाह समाज जिला परिषद् महिला संगठन व जिला युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में खरगोन, बड़वानी व धार जिले की १००० से ज्यादा युवतियों ने हिस्सा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों सहित समाज के पदाधिकारियों ने अनुभव सुनाकर युवतियों को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।
एसपी शैलेन्द्रसिंह चौहान ने कहा कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। काम किए बिना जय-जयकार नहीं होती। आज की कन्याएं भी देश के भविष्य में साझेदार है। जीवन में कुछ बनना है तो कड़ी मेहनत व अनुशासित रहना जरूरी है। मेजर अनुराधा ने प्रतियोगिता के माध्यम से संदेश दिया। सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल भी शिविर में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर महिला संगठन अध्यक्ष अनिता कुशवाह, युगलकिशोर कुशवाह, युवा संगठन के योगेश रागल्या, प्रभाग के संजय कुशवाह, महामंत्री बाबूलाल कुशवाह आदि उपस्थित थे। यह जानकारी बाबूलाल कुशवाह ने दी।