रामगढ़! १४ मार्च २०२१ दिन रविवार को झारखंड कुशवाहा महासभा के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक लुगू धर्मशाला रजरप्पा जिला रामगढ़ में संपन्न हुई । इस बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय हाकिम प्रसाद महतो ने किया। बैठक में महासभा के निबंधन, जिला प्रभारियों का चयन के साथ-साथ महासभा के पूर्व एवं आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई बैठक में महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया वही संचालन का दायित्व महासभा के प्रशिक्षण प्रभारी संजय शान द्वारा निभाया गया।
इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा, राजकिशोर महतो, अयोध्या प्रसाद मेहता, बटेश्वर प्रसाद मेहता, लीलावती मेहता, उचित महतो, घनश्याम महतो, चुडामणी महतो आदि केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे बैठक की शुरुआत मैं रामगढ़ जिला अध्यक्ष अमर लाल महतो द्वारा सभी केंद्रीय पदाधिकारियों का फुल माला द्वारा स्वागत किया गया।