प्रधान आरक्षक एएसआई बनने पर किया मिशन हंड्रेड टीम के साथियों ने किया सम्मान

करेरा। म.प्र. पुलिस विभाग के करेरा थाने में पदस्थ  छोटेलाल कुशवाहा प्रधान आरक्षक से(एएसआई) बनने पर एवं नाथूराम कुशवाहा आरक्षक से (प्रधान आरक्षक) बनने पर मिशन हंड्रेड समाज जागरूकता अभियान टीम के साथियों ने घर पहुंच कर किया उनका सम्मान । समाज का गौरव और सम्मान पद प्रतिष्ठा एवं अच्छे कार्यो  से जाना जाता है

देखा जाए तो देश में प्रशासनिक अधिकारियों की लिस्ट में हमारी अपनी कुशवाहा समाज बहुत पीछे हैजिस के अनेकों कारण हो सकते हैं पर ऐसा नहीं है कि समाज में शिक्षा और हुनर की कमी हो प्रयास करें तो हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है

समाज के गौरव और देश के भविष्य कहे जाने वाले युवाओं को चाहिए अपने वरिष्ठ और अनुभवी समाजसेवियों, पदाधिकारियों से मार्गदर्शन ले और उनके आदर्शों पर चलकर घर परिवार और समाज और देश का नाम रोशन करें।

आज सम्मानीय छोटे लाल कुशवाहा जी एएसआई एवं नाथूराम कुशवाहा जी प्रधान आरक्षक आरक्षक जी के सम्मान में उपस्थित हुए मिशनरी साथी सम्मानीय सुधीर सर पत्नी श्रीमती सुनीता कुशवा, गोविंद सिंह जी, खन्ना सर, हेमंत कुशवाह

गणेश कुशवाहा एवं मिशन हंड्रेड समाज जागरूकता अभियान की ओर से बधाई दी गई।