इटावा। कछवाहा-कुशवाहा क्षत्रिय महासभा की एक आवश्यक बैठक १४ मार्च (रविवार) को इटावा में महेरा चुंगी से कछपुरा जाने वाले रोड पर स्थित शांति मैरिज होम में सुबह साढ़े १० बजे से आयोजित होगी। महासभा के जिला महामंत्री मुकेश कुशवाहा ने बताया कि बैठक में होली मिलन कार्यक्रम आयोजन के संबंध में रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने महासभा के सभी पदाधिकारियों व समाज के बंधुओं से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है।
कछवाहा क्षत्रिय महासभा की बैठक 14 मार्च को