सिंदरी। २ फरवरी २०२१ को श्री बिरंचि महतो की अध्यक्षता में आर्य समाज गौशाला सिंदरी में कुशवाहा समाज सिंदरी के लोगों ने बिहार लेनिनवादी अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी का जन्म दिवस समारोह मनाया गया।
जिसमें समाज के वक्ताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर अपने- अपने विचार रखें एवं उनके विचार धाराओं पर चलने का शपथ ली तथा साथ ही साथ समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के ऊपर विचार रखा एवं जो पिछड़ी जाति है उनके संगठन, शिक्षा के ऊपर भी बात कही इस सभा में मुख्य रूप से समाज जन उपस्थित थे।
इस अवसर पर रामप्रसाद, शंकर दयाल महता, सुरेश महतो, पुरुषोत्तम कुमार, अवधेश कुमार सिंह, हेमराज महतो, अमरेंद्र कुमार कमलेश कुमार सिंह, शिवपूजन सिंह, सुरेश प्रसाद कापड़ी, श्याम सुंदर सिंह एवं कुशवाह समाज के सचिव रुपेश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजजनों ने अपने अपने विचार रखे।