‘बिहार लेलिन’ अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी का ९९ वां जयंती मनाई गई
धनबाद। झारखण्ड कुशवाहा महासभा धनबाद जिला के द्वारा पिछड़ा, शोषित, वंचित एवं गरीबों के मसीहा ‘बिहार लेलिन’ अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की ९९ वीं जयंती मनाईटांड में मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लालबाबू सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित धनबाद जिला कांगे्रस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा ने कहा कि जगदेव बाबू एक सच्चे समाज को गढ़ने में अपनी जान लगा दी। ७० के दशक में बिहार में बहुत बड़ा बदलाव हुआ। जमींदारी प्रथा के तहत जो गरीब वंचित तबका था उसे प्रताड़ित करने की जो परंपरा थी उसके विरूद्ध जगदेव बाबू ने जबरदस्त जन संघर्ष किया.. आज भी जब किसी वंचित तबके के लिए आवाज उठाने की बात होती है बिना जगदेव प्रसाद के नाम लिए बातों को पूरा नहीं किया जा सकता।
जगदेव बाबू ने कहा था कि जिस लड़ाई की बुनियाद आज मैं डाल रहा हूँ, वह लम्बी और कठिन होगी। इसमें पहली पीढ़ी के लोग मारे जाएंगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जाएंगे तथा तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे। जीत अंततोगत्वा हमारी ही होगी और आज आप देख सकते है कि जगदेव बाबू जो सपना देख थे आज वो सच होते दिख रहा है। जिलाध्यक्ष लालबाबू सिंह ने कहा कि पिछड़ा, शोषित, वंचित एवं गरीबों के मसीहा थे उन्होंने देश के ९० प्रतिशत आबाजदी के हक के लिए अपने प्राणों को न्यौदावर कर दिया।
इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार, परभुराम प्रसाद कुशवाहा, मोहन प्रसाद कुशवाहा, सतीश प्रसाद कुशवाहा, इंद्रभूषण कुशवाह, बजरंगी कुशवाह, संदीप कुमार, शैलेन्द्र कुमार, रामचन्द्रसिंह कुशवाह आदि ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।