जगदेव बाबू के मार्ग पर चलने की जरूरत- हाकिम प्रसाद मेहतो






बोकारो। दिनांक २ फरवरी २०२१ को जगदेव विचार मंच के तत्वावधान में भारत लेनीन अमर शहीद जगदेव बाबू की ९९ वीं जयंती समारोह का आयोजन बोकारो सेक्टर ९ जगदेव चौक पर किया गया। 

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने जगदेव बाबू के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि किया। सभा को संबोधित करते हुए झारखंड कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो ने कहा कि जगदेव बाबू ने नब्बे प्रतिशत लोगों को हक अधिकार के लिए आंदोलन के लिए प्रेरित करते हुए कुर्था प्रखंड पर शहीद हुए। आज पूरे भारत के किसानों, मजदूरों को  बेवश और लाचारी बनाकर उनके हक अधिकार को छीनकर सरकार पूंजीपतियों के हाथ हमें पुन: गुलाम बना रही है ऐसे में हमें जगदेव बाबू के बताये रास्ते पर चल कर अपना संविधान और आरक्षण बचाने की जरूरत है।

इस अवसर पर अजय कुमार कुशवाहा, अनिता सिंह, भोला ठाकुर, मदंन महतो, आर पी सिन्हा,  मनिंद्र महतो, सुनिल गांधी, गंगाधर महतो, रामजी सिंह, सरदयाल महतो, आनंद मंडल, नगीना प्रसाद महतो, वंशीधर महतो,  रतिलाल महतो, अजय महतो, महावीर महतो, अरविंद कुमार, मंटु कुशवाहा, चौहान महतो, राजेंद्र प्रसाद आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया। सभा की अध्यक्षता राम बल्लभ महतो तथा संचालन भीम महतो ने किया समारोह की सफ़लता के लिए लालजी महतो, राजेश महतो, किशन महतो, महेंद्र प्रसाद, शिबु महतो आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।