तालग्राम। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा रोड निवासी डॉ सूर्यकांत कुशवाहा ने शादी की सालगिरह पर 50 बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली है।
डॉ सूर्यकांत कुशवाहा और डॉक्टर संगीता कुशवाहा की शादी की मंगलवार को सालगिरह थी। उन्होंने तालग्राम निकवा गांव में खेतों पर मजदूरी करने वाले 50 बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। आर्थिक तंगी के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो सकती। तो उन्होंने अपनी सालगिरह पर 50 मजदूर बच्चों की प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक का खर्च उठाने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए उन्होंने गांव के ही अंकित गिहार सहित तीन अध्यापकों को नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी ना हो सके। बच्चों की देखरेख भी सही ढंग से की जा सके ताकि यह बच्चे भविष्य में अपना नाम रोशन करें।