२ फरवरी को जगदेव बाबू की जयंती मनाई जाएगी



बोकारो। कुशवाहा पंचायत परिषद कार्यालय में जगदेव विचार मंच एवं अकलु विचार मंच की संयुक्त बैठक की गई। इस बैठक में आगामी २ फरवरी को जगदेव जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष राम बल्लभ महतो ने किया। संचालन अजय कुमार कुशवाहा द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर बैठक में झारखंड कुशवाहा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो, मनिंद्र महतो, सुनिल कुमार महतो, धनश्याम महतो, राम किशुन महतो, आनंद महतो, महावीर महतो, कमल किशोर , भिभिषण महतो आदि उपस्थित थे।