नगरीय निकाय चुनाव में कुशवाह समाज को मिले जनप्रतिनिधि बनने का मौका
इंदौर। प्रदेश के कई क्षेत्रों में हमारे समाजजन अधिक संख्या में है, जो विधानसभा सीटों पर मतदान को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं, फिर नगर निकाय चुनाव में तो छोटे क्षेत्र आते हैं। ऐसे में जहां-जहां पर हमारे समाज के मतदाता अधिक हैं और समाज के व्यक्ति जिन जगहों पर आसानी से जीत सकते हैं तो फिर भी हम भी राजनीति के जरिए सेवा कार्य शुरू कर सकते हैं। हमें भी नगरीय निकाय चुनाव में राजनीति में जनप्रतिनिधि बनने का मौका दिया जाना चाहिए।यह बात अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अर्जुन पटेल कुशवाह ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान समाज के पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में कही। अखिल भारतीय कुशवाह युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुशवाह ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में कुशवाह समाज के प्रतिनिधियों को भी चुनाव मैदान में उतारा जाए। इसके लिए प्रदेश के हर जिले में ११ सदस्यीय एक कमेटी बनाई गई है, जो भाजपा-कांग्रेस के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों तथा प्रमुख नेताओं से मिलकर उन्हें यह बताएगी कि कौन से क्षेत्र से किस समाजजन को नगरीय निकाय चुनाव में टिकट दिया जाए, साथ ही यह मांग की जाएगी कि अब तक राजनीति से जुड़कर जिस व्यक्ति ने पार्टी में अपना योगदान दिया है उसे अब क्षेत्र में भी जनप्रतिनिधि बनने का मौका दिया जाए।
हर चुनाव में निभाई महती भूमिका
बैठक में समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीके सिंह, बीडी कुशवाह, प्रदेश के युवा महामंत्री राजेश कुशवाह, महिला जिला अध्यक्ष रंजना कुशवाह, अखिल भारतीय कुशवाह महासभा इंदौर के जिलाध्यक्ष अजीत कुशवाह, अशोक कुशवाह, नितिन कुशवाह, जीतू कुशवाह, मनोज कुशवाह, राजु कुशवाह, दिनेश कुशवाह उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राकेश कुशवाह ने बताया कि अभी तक प्रदेश में जहां-जहां भी चुनाव हुए हैं उनमें कुशवाह समाज के लोगों ने अपनी महती भूमिका निभाई है। ऐसे में अब जब समाज के अधिक से अधिक लोग राजनीति से जुड़कर सेवा कार्य कर रहे हैं और अपनी अलग पहचान बना रहे हैं तो उन्हें नगरीय निकाय चुनाव में मौका मिलना ही चाहिए।