कुशवाह समाज खंडवा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न




 खंडवा। कुशवाह समाज जिला खंडवा की जिला मीटिंग ग्राम चमाटी में सम्पन्न हुई जिसमें समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष महोदय आदरणीय रमेश चंद्र जी कुशवाह बोरगांव,एवं नवयुवक जिलाध्यक्ष फकीरचंद जी कुशवाह पंधाना का विदाई समारोह आयोजित किया गया जो सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ इस मौके पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष महोदय रघुनाथ जी महाजन (चमाटी) एवं नवयुवक जिलाध्यक्ष ताराचंद जी कुशवाह,(कोलाड़ीट) का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ ! जिसका समाज के सभी वरिष्ठजनों,एवं नवयुवकों ने स्वागत किया गया। यह जानकारी संदीप कुशवाह ने दी।