कुशवाहा समाज बारी का मिलन सह वनभोज समारोह आयोजित



बोकारो। कुशवाहा समाज बारी कोपरैटिव बोकारो का मिलन सह बनभोज समारोह का आयोजन तेतुलिया पहाड़ी पर किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् पोलीटेक्निक कालेज के नियंत्रक अयोध्या कुमार ने समाजजनो को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज की उन्नति उच्च शिक्षा ग्रहण करने से ही हो सकती है इसलिए हमें बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। झारखंड कुशवाहा महासभा के प्रशिक्षण प्रभारी संजय शान ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी राजनीतिक पहचान न होने के चलते हमारे समाज की उपेक्षा की जा रही है। सभा की अध्यक्षता जे एन सिंह ने किया तथा के एन सिंह, अवधेश कुमार सिंह, डा एस पी सिंह, टी एन सिंह, राजेंद्र सिंह आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की सफलता में शंभू, प्रेम, संतोष आदी युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं जादूगर आर डी मुंशी, कमलेश कुशवाहा ने महिलाओं बच्चों का भरपुर मनोरंजन किया। अवधेश कुमार सिंह एवं अर्चना कुमारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।