सेवड़ा। अखिल भारतीय कुशवाहा झत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार के निरीक्षण में कुशवाहा समाज आश्रम की नई कार्यकारिणी गठित करने की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया सेवड़ा विधानसभा के सभी ग्राम में सूचना पहुंचने के बाद ही अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा इसलिए समाज के सभी बंधुओं से निवेदन किया गया कि वह विधानसभा के सभी ग्राम में सूचित करें नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए चुनाव 31 जनवरी 2021 को सेवड़ा सनकुआ धाम के कुशवाहा समाज आश्रम पर किया जाएगा नई कार्यकारिणी में शिक्षित एवं उत्कृष्ट खान पान वाला व्यक्ति ही चुनाव का उम्मीदवार हो सकता है जैसे शराब गुटका बीड़ी खाने पीने वाला व्यक्ति उम्मीदवार नहीं बन सकता है एवं उसको सामाजिक मतदाताओं के सामने बताना होगा वह किस प्रकार 3 वर्ष में कौन-कौन सी रणनीति के अनुसार समाज का विकास करेगा एवं मंदिर का विकास करेगा उसे अपनी रणनीति रणनीति पत्र में लिखकर बतानी होगी उसे बताना होगा किस प्रकार हम शिक्षा के क्षेत्र में व्यवसाय के क्षेत्र में समाज को सर्वश्रेष्ठ बना सकते हैं इसके साथ राजनीतिक क्षेत्र में समाज को कैसे महत्वपूर्ण भागीदारी दे सकते हैं अखिल भारतीय कुशवाहा छत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार बलराम सिंह कुशवाहा जी ने कहा समाज भिन्न-भिन्न विचारधाराओं के अनुसार बटा हुआ है विचारधारा सब की अलग भले ही हो लेकिन राजनीतिक रूप से मजबूत होने के लिए सब को एकजुट होना पड़ेगा अपनी विचारधाराओं को सम्मान दें लेकिन समाज की एकता के लिए राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने के लिए भिन्न-भिन्न विचारधाराओं पर अलग होकर समाज को कमजोर ना बनाएं क्योंकि समाज के विकास के लिए सबसे बड़ी सफलता एकता है।