बारह गावं कुशवाह समाज द्वारा लालचंद जी सरपंच साहब का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया गया
छीपाबडौद। दिनांक 17/01/2021 को ग्राम हरना्वदाशाहजी, तहसील छीपाबडौद जिला बारां ( राज.) में ,कुशवाह समाज मंदिर(राधाकृष्ण भगवान) पर 12 गांव कुशवाह समाज समिति की बैठक अमरचन्द कुशवाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मंदिर दुकानों से आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया है एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर, समाज विकास आदि पर वक्ताओं द्वारा विचार मंथन किया गया, समाज की उन्नति के लिए शिक्षा, संस्कार, सुसंगति ,संगठन पर बल दिया गया, इस अवसर पर मा. सरपंच लालचन्द कुशवाह, हीरालाल कुशवाह(शिक्षा शास्त्री), डॉ.मोहनलाल कुशवाह, बाबूलाल कुशवाह(संगीतकार), लीलाकिशन कुशवाह, बैजनाथ कुशवाह(वरिष्ठ अध्यापक) ,दीनदयाल कुशवाह (अध्यापक), रामकिशन कुशवाह,रामगोपाल कुशवाह(सेवा निवृत्त प्र.अ.),अमरचन्द कुशवाह (वरिष्ठ अध्यापक एवं अध्यक्ष 12 गांव कुशवाह समाज) ,रामगोपाल कुशवाह ( झालरापाटन वाले ) आदि समाज सेवीयों ने अपने उद्बोधन दिये, बैठक में बहुत सारे सामाजिक विवादों के उचित फेसले लेकर उनका निस्तारण किया गया, शुभे 11 बजे से सांयकाल 4 बजे तक भारी तादाद में समाज बन्धु बैठक स्थल पर जमे रहे, शाम 5बजे अध्यक्ष महोदय द्वारा बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई। यह जानकारी अमरचन्द कुशवाहा द्वारा दी गई ।