कुशवाह समाज का ऑनलाइन परिचय सम्मेलन संपन्न

 भोपाल - जिला भोपाल कुशवाह समाज का आन लाइन युवक- युवती परिचय सम्मेलन




महाकाल मंदिर, भोपाल में संपन हुआ । जिलाध्यक्ष प्रेमनाराण कुशवाहा ने बताया की कार्यक्रम का शुभारम मुख्य अथिति एवं वरिष्ठ समाज सेवियों द्वारा हवन कर आराध्य देव भगवान श्री लव कुश जी की पूजा अर्चना कर प्ररांभ किया गया जिसके उपरांत मुख्य आथितियो का स्वागत किया गया एवं परिणय स्मारिका का विमोचन किया गया जिसमे 350 युवक युवतीयो के बायोडाटा प्रकाशित किये गये  है ।