श्रीमती मीनाक्षी कुशवाह बनी नगर अध्यक्ष

 

खड़वा। कुशवाहा क्षत्रिय समाज महिला संगठन खंडवा नगर इकाई का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से महिला नगर अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी/जितेंद्र कुशवाहा जी को बनाया गया और उपाध्यक्ष अंतिम/नीरज जी कुशवाहा, सचिव वंदना/मुकेश जी कुशवाहा, महामंत्री भावना/महेश जी कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष जयश्री/पंकज जी कुशवाहा को बनाया गया सभी मातृशक्ति को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामना।