झालावाड़। जिले की मनोहर थाना के गांव शोरती में कुशवाह समाज द्वारा सामुहिक रुप से श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया। इस पूनीत अवसर पर दूर-दूर से पधारे १११ अतिथियों का पगड़ी बांधकर एवं पुष्प माला पहनाकर समिति द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकुट कुशवाह ने कहा कि हमारे समाज में व्यसन के साथ कुरीतियों व्याप्त है जो समाज में अशिक्षा का कारण है। अब धीरे-धीरे समाज में शिक्षा का विकास होने लगा है। अब आवश्यकता है बालिका शिक्षा पर जोर देने की। १२गांव कुशवाह समाज अध्यक्ष एवं राजस्थान कछवाहा/कुशवाहा क्षत्रिय महासभा के महासचिव अमरचन्द कुशवाह ने बताया कि कथा के आयोजन पर भारी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित हुए। साथ ही अमरचंद कुशवाहा ने समाज में मृत्यु भोज की परंपरा को जड़ से उखाड़-पेंâकने की बात कही। कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक समाज सेवकों द्वारा समाज सुधार एवं विकास हेतु अपने-अपने विचार प्रकट किए गए, जिसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कार, रोजगार आदि विषयों पर गहनता से विचार-विमर्श कर समाज विकास पर बल दिया गया। समाज के भामाशाह सरपंच लालचंद कुशवाहा ने राष्ट्रीय अधिवेशन करवाने का आव्हान किया।
इस अवसर पर भारतीय कछवाहा/कुशवाहा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव-मुकुट कुशवाहा एवं राजस्थान कछवाहा/कुशवाहा क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजमोहन कुशवाह, दुर्गाशंकर कुशवाहा, महासचिव-अमरचन्द कुशवाह, कोषाध्यक्ष-महीपाल कुशवाहा, कोटा संभागाध्यक्ष-लालचन्द कच्छावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष-बृजमोहन कुशवाहा, युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा, पूर्व संभागीय महामंत्री लक्ष्मीचंद कुशवाह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण कुशवाह प्रेमनारायण कुशवाहा(छबड़ा वाले), हीरालाल शास्त्री जी, रामकल्याण जी डीलर, दुलीचन्द, डॉ मोहनलाल कुशवाह, गिरधारीलाल कुशवाह, रामगोपाल कच्छावा, लीलाकिशनजी कुशवाह (बीनागंज) और मध्य प्रदेश के जिले सीहोर, शाजापुर, गुना से भारी संख्या मे समाजबन्धु कार्यक्रम में उपस्थित हुए। यह जानकारी अमरचंद कुशवाह ने दी।