कुशवाहा समाज ने मनाया गणतंत्र दिवस

 


महुआर।  आज 72 वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर विस्थापित स्टेडियम, महुआर, महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल एवं कुशवाहा पंचायत परिषद कार्यालय परिसर में झारखंड कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह समाजसेवी हाकिम प्रसाद महतो ने झंडारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए हाकिम बाबू ने कहा है कि आज करोना काल में सबसे बड़ी क्षति हुई है तो वह क्षेत्र शैक्षणिक है जिससे आने वाली पीढ़ियों प्रभावित हुए हैं क्योंकि जीवन में पढाई का क्रम टुटने के बाद पुनः उस जोश जुनून को पाना कठीन होता है। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रामबल्लब महतो, सुनील महतो,अजय कुमार कुशवाहा, मनिंद्र महतो महतो, किशुन महतो, राजेश कुमार, महावीर महतो, धनश्याम महतो, गंगाधर महतो, सुरेश महतो, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे ।