रामलखन महतो की मूर्ति का किया अनावरण


समस्तीपुर। आज स्वर्गीय रामलखन महतो पूर्वमंत्री का मूर्ति अनावरण भारत सरकार के पूर्व मंत्री माननीय उपेंद्र कुशवाहा के कर कमलों द्वारा रामपुर जलालपुर (दलसिंहसराय )समस्तीपुर में किया गया! मूर्ति अनावरण समारोह में माननीय नागमणि पूर्व मंत्री भारत सरकार ,माननीय आलोक मेहता पूर्व मंत्री विधायक, माननीय श्री भगवान सिंह कुशवाहा पूर्व मंत्री, माननीय  अश्वमेघ गी देवी पूर्व सांसद, माननीय रामबालक महतो पूर्व विधायक, माननीय जेपी वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा सहित पूरे समस्तीपुर जिले के सामाजिक बंधु आर एल महतो एजुकेशनल कॉलेज में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके बड़े पुत्र प्रशांत कुमार पंकज ने की।