कुशवाहा समाज संगठन ने किया परिवहन मंञी गोविंद सिंह राजपूत का सम्मान

  




सागर। गोविंद सिंह राजपूत जी को पुनः  राजस्व एवं परिवहन मंत्री बनाए जाने पर ,सुरखी विधानसभा के कुशवाहा समाज संगठन ने मंत्री कार्यालय सागर पहुंचकर शाल एवं श्रीफल से सम्मान करते हुए स्वागत किया । इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट अर्जुन पटेल ने सुरखी विधानसभा में कुशवाहा महासभा की मंडल स्तर पर इकाइयों का गठन किया जिसमें जैसीनगर मंडल में अध्यक्ष -शंकर पटेल हड़ा युवा अध्यक्ष शंभूदयाल पटेल पड़रई सिहोरा मंडल मे अध्यक्ष-गोविंद उर्फ कलू पटेल सीहोरा युवा अध्यक्ष- राजकिशोर पटेल सिहोरा ,राहतगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष-चंदन कुशवाहा झिला,युवा अध्यक्ष-हनमत कुशवाहा  चंद्रापुर राहतगढ़ नगर  मंडल नगर अध्यक्ष- शिवराज सिंह कुशवाहा महामंत्री ओंकार सिंह कुशवाहा सुरखी मंडल युवा अध्यक्ष- भूपेंद्र पटेल करैया बिलहरा मंडल युवा अध्यक्ष-सोनू पटेल बनाये गये ।

 नवनियुक्त पदाधिकारियों का राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत जी ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिह राजपूत जी ने समाज को आश्वस्त किया सुरखी विधानसभा के विकास में तत्पर हूं यथासंभव सभी के कार्य होंगे आपके बीच में भी समय-समय पर क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम तय होंगे सभी की बात सुनी जाएगी । चुनाव के समय क्षेत्र में बाहरी लोग आकर गुमराह कर जाते हैं उनसे सावधान रहें हम और हमारा परिवार ,आपका सदैव सुख दुख का साथी रहा है और रहेगा ।

    स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  भैया हीरासिंह राजपूत, युवा नेता आकाश सिंह राजपूत, कुशवाहा युवा महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश पटेल महिला महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पटेल एडवोकेट, शोभाराम कुशवाहा टेहरा टेहरी , दादा डालचंद पटेल पड़रई, दादा पूरनलाल पटेल बसियागंगे,मानकलाल पटेल मनक्याई, दादा औंकार पटेल हिन्नौद, दादा छतर सिंह पटेल बाॅसा,राजकुमार पटेल सोमला,महेश पटेल विद्ववास,रामदयाल पटेल करैया,भैयालाल पटेल चकेरी , घूघर से -मोती पटेल  ,योगेन्द्र पटेल , मनोहर पटेल,भगवानसीग पटेल ऐरन,कंदेला से -रामरतन पटेल ,पप्पू पटेल ,भगवानसीग पटेल बरोदा,संजू पटेल बिलहरा, नंदलाल पटेल बिलहरा, ज्ञान सिंह पटेल बदबदी, शंकर लाल पटेल हिन्नौद, नारायण पटेल ,राजू पटेल सेमरागोपालमन, मोहन पटेल जैसीनगर ,रामनरेश पटेल कटंगी,लालाराम पटेल बाॅसा, सुरेश पटेल बिजौरा,खूबसीग पटेल महुआखेडा,सहित कुशवाहा समाज के वरिष्ठ जन शामिल हुए ।