कुशवाहा महासभा समाज के होनहार बच्चों को सिविल सर्विसेस की कोचिंग क्लास की तैयारियां मैं आर्थिक मदद करेगी


*समाज के योग्य एवं बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले लगाने का काम भी कुशवाहा महासभा करेगी*




*अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा द्वारा आज 9 मसाला रेस्टोरेंट,भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमें अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरदीप मौर्य ने बताया कि* कुशवाहा महासभा आगामी कार्यक्रमों की रचना करने जा रही है जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर पर कुशवाहा महासभा की इकाई का गठन किया जाएगा।
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा म. प्र. समाज में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को, जो कि सिविल सर्विसेज एवं सरकारी नौकरियों में जाना चाहते हैं उनको कोचिंग क्लास करवाने हेतु आर्थिक मदद करेगी। कृषि के क्षेत्र में भी *अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा किसानों के बीच जाकर जैविक खेती को लेकर बढ़ावा देने की योजना पर भी काम करने जा रही है,मप्र के कुशवाहा बाहुल्य क्षेत्रों में जिलेवार प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे जिसमें समाज से जुड़े किसानों को विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।*
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा म.प्र. में आगामी *नगरी निकाय चुनाव में सभी राजनैतिक दलों से यह मांग करती है कि "जिसकी जितनी संख्या भारी,उसकी उतनी हिस्सेदारी" के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करें* एवं राजनैतिक दल यह भी सुनिश्चित करें कि मप्र में कुशवाहा बाहुल्य क्षेत्रों में अधिक मात्रा में कुशवाहा समाज से आने वाले उम्मीदवारों को टिकट देने का काम करें।
मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसमें कुशवाहा समाज का प्रतिशत काफी कम है सरकार में केवल एक राज्यमंत्री बनाया गया हैं जबकि मप्र में कुशवाहा समाज का प्रतिशत काफी अधिक है ,अखिल भारतीय कुशवाह महासभा मप्र की सरकार से एवं सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से यह मांग करती हैं कि अपनी कैबिनेट में राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा जी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाए एवं समाज से जुड़े अन्य नेताओं को भी सरकार में प्रमुखता से प्रतिनिधित्व दिया जाए।