अमरावती। अखिल भारतीय कुशवाह क्षेत्रीय महासभा केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली द्वारा कुशवाह समाज के अमरावती के ब्लॉक संगठन सचिव पद पर भूषण कुशवाह को मनोनीत किया।
इस अवसर पर सभी समाजजनों को संबोधित करते हुए भूषण कुशवाह ने कहा कि बेहतर समाज के लिए सभी को सोचना होगा, सिर्पâ बाते नहीं काम करना होगा। यह पद मिलने पर मैं समाज का आभारी हूँ और इस पद का निर्वाह अपनी पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ करूंगा।
इस मौके पर जितेन्द्र कुशवाह, नीरज कुशवाह, सोनू कुशवाह, बाबू कुशवाह किशोर कुशवाह, विनय कुशवाह, आदि समाजजन उपस्थित थे।
भूषण कुशवाह संगठन सचिव मनोनीत