कुशवाह समाज की पारंपरिक गैर 10 मार्च को निकलेगी

उज्जैन। कुशवाह समाज ट्रस्ट एवं कुशवाह समाज विकास समिति की बैठक स्थानीय खेड़ापति माता मंदिर में आयोजित कि गई जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाज द्वारा दिनांक  १० मार्च को होली पर समाज की पारंपरिक गैर निकाली जाएगी। 
ट्रस्ट सचिव कृष्णकुमार कुशवाह  ने बताया कि यह गैर स्थानीय खेड़ापति माता मंदिर निकास चौराहा से प्रात: ८ बजे प्रारंभ होकर समाज के जिन परिवारों में गमी हुई है क्रमवार उनके घर पहुंचकर रंग डालेगी ताकि समाजबंधुओं के यहां नए कार्य प्रारंभ हो सके। साथ ही बैठक में विगत वर्ष समाज द्वारा आयोजित हुए युवक-युवती परिचय सम्मेलन २०१९ का आय-व्यय पत्रक भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्री ट्रस्ट अध्यक्ष लेखराज चंदेरीवाल, विकास समिति अध्यक्ष रमेश कुशवाह, बाबूलाल कुशवाह ‘पेंटर’, संजय कुशवाह, जितेन्द्र कुशवाह, पूनमचन्द कुशवाह, मोतीलाल कुशवाह, जगदीश कुशवाह, परसराम कुशवाह, उत्तम कुशवाह आदि समाज बंधु बैठक में उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अंकित कुशवाह द्वारा दी गई।