इटावा। भारतीय कछवाहा-कुशवाहा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नूरसिंह कुशवाहा ने कहा कि किसी भी देश और समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होती है, जिसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। शहर के उत्तरी किनारे हाईवे पर अड्डा तुलसी के निकट समृद्धि हास्पिटल के सभा हॉल में आयोजित की गई महासभा की द्वितीय छ:माही बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा यहां प्रथम सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा देश का ऐसा कोई हिस्सा नहीं है जहां हमारा समाज न रहता हो। विभिन्न नामों से पैâले हुए समाज को शिक्षित, जागरुक व एकजुट करने का काम महासभा कर रही है। उन्होंने समाज के लोगों से आव्हान किया कि वे बुराईयों से बचकर एक स्वस्थ और शिक्षित समाज के निर्माण में जुटें। राष्ट्रीय महासचिव मुकुट कुशवाहा ने पांच प्रस्ताव पेश किए जिनमें पिछले संरक्षक मंडल की बैठक की पुष्टि, महासभा को एक सौ वर्ष पूरे होने पर मध्यप्रदेश के मुरैना में भव्य वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाना, महासभा का मजबूती से प्रचार-प्रसार एवं सुदृढ़ीकरण करना। इन सभी प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें ध्वनिमत से पारित किया गया।
बैठक में मौजूद राष्ट्रीय संरक्षक डाल्सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रकाश कुशवाहा व रामसिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सदस्य मिजाजीलाल कुशवाहा व राजकुमार कुशवाहा (कानपुर), उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रामदास कुशवाहा एनसीसी, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, राजस्थान के अध्यक्ष रमेशचन्द्र कछवाहा एडवाकेट, सहित दिल्ली, छत्तीसगढ, हरियाणा, झारखंड, गुजरात आदि के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
राष्ट्र एवं समाज के नवनिर्माण में युवा आगे आएं -नूरसिंह