जगदेव बाबू के विचारों को आंदोलन का रूप देने की जरूरत : लव मेहता

हुसैनाबाद। राजनैतिक जागरूकता विचार मंच ने अनुमंडीय कपूरी मैदान में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की ४५ वीं शहादत दिवस समारोह मनाया। समारोह की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रामजी मेहता व संचालन विजय मेहता ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष जेपी वर्मा, राजीव मेहता, मुंकेरी पासवान, अवधेश मेहता, बसंत कुमार कुशवाह आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से जगदेव प्रसाद की तस्वीर के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत भोजपुरी गायक मगध सम्राट सुदर्शन यादव ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत कर की। इसमें अलावे गायक सुदर्शन यादव की टीम ने कई गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद जी ने अपना जीवन गरीब गुरबों की हक व अधिकार के लिए कुर्बान कर दिया। आज उनके अधुरे सपनों को पूरा करना हम सबका परम कर्तव्य है। 
इस अवसर पर जेपी वर्मा व समाज सेवी लव मेहता ने कहा कि जगदेव प्रसाद जी के विचारों को आंदोलन का रूप देने की जरूरत है। मौके पर डॉ. जनसेजय कुमार, अवधेश मेहता, आरसी महता, बसंत मेहता, धर्मेन्द मेहता, अवधेश मेहता, पूर्व नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम व उषा देवी, मुनकेरी पासवन, विनय पासवान समेत कई लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजित कुमार, वीरेन्द्र मेहता, ओम प्रसाद मेहता, विजय मेहता, संतोष अमित, आशा देवी, संध्या देवी समेत कई लोग सक्रिय रहे।