महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मंगलवार को अपने पति के पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद एक काव्य कविता ट्वीट की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजां की जद में हूं मौसम ज़रा बदलने दे!' उन्होंने ट्वीट में महाराष्ट्र की जनता का आभार भी व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, 'आपकी वहिनी के रूप में यादगार 5 साल के लिए महाराष्ट्र का धन्यवाद। मैंने अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ अपनी भूमिका निभाने की कोशिश की, केवल सकारात्मक सेवा के साथ।' बता दें कि मराठी में भाई की पत्नी को 'वहिनी' कहा जाता है।
वहीं आज उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की। कल शाम को उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे। कांग्रेस-राकांपा के नेताओं के साथ राज्यपाल से भेंट करने वाले शिवसेना के एक नेता ने बताया कि ठाकरे दादर में शिवाजी पार्क में 28 नवंबर को शाम छह बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ठाकरे परिवार से उद्धव पहले ऐसे नेता होंगे जो राज्य में शीर्ष राजनीतिक पद का प्रतिनिधित्व करेंगे